ऑपरेशन सतर्क : किऊल स्टेशन से 15 बोतल अवैध शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Sep 06 2025
.jpg)
लखीसराय : पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के किऊल पोस्ट पर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। गश्त के दौरान आरपीएफ टीम ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, जिसके पास से 15 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।
निरीक्षक प्रभारी किऊल प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह और उनकी टीम सुबह लगभग 6:45 बजे किऊल स्टेशन और लखीसराय के बीच यार्ड क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके काले रंग के बैग से हेवार्ड्स 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बीयर की 15 बोतलें (प्रत्येक 500 एमएल) बरामद हुईं। सभी बोतलों पर बैच नंबर 08 मई 2025 और निर्माण तिथि 14 मई 2025 अंकित थी, जबकि अधिकतम खुदरा मूल्य 110 रुपये लिखा पाया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित कुमार (24), पिता – लल्लन साव, ग्राम – मोकामा देसाई पाढ़ी, वार्ड संख्या 1, थाना – मोकामा, जिला – पटना के रूप में हुई। मौके पर बरामदगी और गिरफ्तारी की वीडियोग्राफी की गई। यात्रियों से गवाह बनने का आग्रह किया गया, लेकिन कानूनी झंझट का हवाला देकर उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद आरपीएफ टीम के ही स्टाफ को गवाह बनाया गया।
बरामद विदेशी शराब की जब्ती सूची तैयार कर उसे सील किया गया और आरोपी को विधि सम्मत कार्रवाई के बाद उत्पाद थाना लखीसराय को सुपुर्द कर दिया गया। कांड पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की अग्रिम रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।