ऑपरेशन सतर्क : किऊल रेलवे स्टेशन से 15 बोतल विदेशी शराब जब्त

  • Post By Admin on Jan 12 2026
ऑपरेशन सतर्क : किऊल रेलवे स्टेशन से 15 बोतल विदेशी शराब जब्त

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर सोमवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह और उनके स्टाफ ने यात्री सामान चोरी और शराब तस्करी रोकथाम के दौरान सुबह लगभग 04:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 पर संदिग्ध स्थिति में एक काला ट्रॉली बैग और एक काला पिट्ठू बैग पाया।

स्थानीय यात्रियों से बैग के मालिक के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने भी उनका दावा नहीं किया। इसके बाद मौके पर मौजूद स्टाफ और यात्रियों के सामने वीडियोग्राफी करते हुए बैग खोला गया। जांच में पिट्ठू बैग में 3 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की (प्रति बोतल 750 ml, मूल्य 820 रुपए) और 2 बोतल ओल्ड मॉन्क रम (प्रति बोतल 750 ml, मूल्य 770 रुपए) मिली। वहीं ट्रॉली बैग में 10 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की (प्रति बोतल 750 ml, मूल्य 820 रुपए) बरामद हुई।

सभी 15 बोतल पर “For Sale in Jharkhand” लिखा हुआ था। कुल शराब की मात्रा 11.200 लीटर और अनुमानित मूल्य 12,200 रुपए है। मौजूद यात्रियों ने गवाह बनने से इनकार कर दिया, इसलिए मौके पर मौजूद स्टाफ को गवाह बनाते हुए जब्ती सूची तैयार की गई और शराब को जप्त कर लिया गया।

उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज और लिखित शिकायत के साथ सभी 15 बोतल विदेशी शराब को उत्पाद थाना लखीसराय को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है। अग्रिम प्रगति रिपोर्ट से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।