देवशीला पत्थर को लेकर विवादित पोस्ट मामले में एनआईए की दबिश, तीन गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 04 2023

मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया व मेहसी थाना क्षेत्र में एनआईए की टीम ने छापेमारी कर तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए टीम चकिया मेहसी क्षेत्र में कई घरों पर छापेमारी की है। जिसमें पीएफआई के राज्य सचिव रेयाज का चकिया कुंअवा स्थित घर भी शामिल है।
हिरासत में लिये गये संदिग्ध युवकों से एनआईए की टीम पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है, कि रेयाज के कुंअवा गांव से एक इंटर के छात्र दानिश को हिरासत में लिया गया है, जबकि मेहसी थाना के इमाम पट्टी से अन्य संधिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है।
इस कार्यवाई के बारे में अब तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है, कि नेपाल से अयोध्या जा रही देवशीला पत्थर को लेकर पीएफआई के ट्रेनर उस्मान नामक युवक द्धारा फेसबुक पर अपलोड किये गये आपत्तिजनक वीडियो के बाद उक्त कार्यवाई की गई है।