मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने किया मासिक अपराध समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Apr 10 2024
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने किया मासिक अपराध समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर : बीते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डाॅ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर द्वारा माह मार्च-2024 में रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा की गई कार्यवाई पर समीक्षा के पश्चात निम्न निर्देश दिए गए:-

माह मार्च-2024 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत विशेष प्रतिवेदित काण्ड-16 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड-187 कुल-203 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके विरूद्ध माह मार्च में विशेष प्रतिवेदित कांड-17 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड-186, कुल-203 काण्डों का निष्पादन किया गया है।

माह मार्च-2024 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत कांड में 137 एवं रेलवे एक्ट के अन्तर्गत 11 कुल-148 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

माह मार्च-2024 में कुल-14 वारंट तथा 09 कुर्की जप्ती का निष्पादन किया गया है।

माह मार्च-2024 में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल-76 वाहनों से शमन स्वरूप कुल-41,500/-रू वसूल किया गया है।

माह मार्च-2024 में कोटपा अधिनियम के तहत 13 व्यक्तियों से 2450/-रू0 शमन वसुल किया गया है।

माह मार्च-2024 में मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत कुल-139 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जिसमें विदेशी शराब-3124.305 लीटर एवं देशी शराब-439.685 लीटर बरामद हुआ है, जिनमें 101 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

माह मार्च-2024 में मान्नीय न्यायालय से विचारण कराकर चोरी के 03 कांडो में 04 अभियुक्त, एन0डी0पी0एस0 के 01 कांडो में 01 अभियुक्त, धोखाधड़ी के 01 कांडो में 01 अभ्यिुक्त एवं विविध श्रेणी के 02 कांडों में 02 अभियुक्तों को  सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा कराई गई है। इसके अतिरिक्त मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब पीने वाले 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 08 व्यक्तियों को माननीय न्यायालय से फाईन कराया गया है।

माह मार्च-2024 में भारतीय मुद्रा-7010/- रू0, मोटरसाईकिल-02, मोबाईल-41, सिम कार्ड-01, रेलवे टिकट-05, ब्लेड का टुकडा-08, पेचकस-03, चाकु-03, आधार कार्ड-01, भेण्डर आई0डी0 कार्ड-01, ब्लेड-04, रेलवे आई0डी0 कार्ड-01, कटर-01, सर्जिकल ब्लेड-01,  बरामद किया गया। साथ ही नाबालिंग बच्चा-03 को मुक्त कराया गया।

*अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित निर्देश दिए गए है:-*

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी दिशा निर्देश का अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देश दिया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, बिहार पटना द्वारा आयोजित विडियो काॅन्फ्रेंसिग बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन दृढता से करने का निर्देश सभी को दिया गया।

सी.सी.टी.एम.एस. परियोजना के अन्तर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करे इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाई जाती है तो इसमें संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही मानी जाएगी।

सभी रेल थानाध्यक्ष को प्राप्त शून्य प्राथमिकी को 24 घंटा के अन्दर कांड दर्ज करने एवं पूर्व से लंबित शून्य प्राथमिकी को दर्ज करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी रेल थानाध्यक्ष को जहरखुरानी गिरोह के पूर्व आरोपपत्रित अभियुक्तों का सत्यापन कर उनपर निगरानी करते हुये विशेष सतर्कता बरतने हेतु अनुरोध किया गया है।

सभी रेल थानाध्यक्ष/रेल पुलिस निरीक्षक को पूर्व के निष्पादित पाॅकेट डिस्पोजल कांडों में अविलंब अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देश्ति किया गया।   

सभी रेल थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की कार्यप्रणाली/आचरण एवं गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

ईद एवं रामनवमी के असवर पर स्थानीय प्रशासन/आर.पी.एफ./भेंण्डर एवं रेलवे प्रशासन से समन्वय स्थापित पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना/पी.पी. में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का रोटेशन के आधार पर मार्गरक्षण ड्यूटी में प्रतिनियुक्त करने हेतु निर्देशित किया।

सभी रेल थानाध्यक्ष/रेल पुलिस निरीक्षक/रेल पुलिस उपाधीक्षक को मार्गरक्षण ड्यूटी में प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिसकर्मियों को प्रत्येक दिन ब्रिफ्रिंग करने एवं किसी भी यात्रियों से अभद्र व्यवहार नही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी रेल थानाध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक को अगामी लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर किसी भी प्रतिवेदन की मांग किए जाने पर स-समय संबंधित शाखा को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी रेल थानाध्यक्ष को थाना में आये किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ अच्छा व्वयहार करने एवं शिकायत पत्र प्राप्त होने पर अविलंब अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी रेल थानाध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक को तत्क्षण किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर आपस में आदान-प्रदान करते हुए अपने वरीय पदाधिकारी को तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी रेल थानाध्यक्ष/ए0एल0टी0एफ0 प्रभारी को शराब बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी रेल थानाध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक को अपराध नियंत्रण के दिशा में सूचना तंत्र को विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी रेल थानाध्यक्ष को थाना स्तर से अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार के लिए प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देश दिया गया।

सभी रेल पुलिस निरीक्षक को निष्पादित काण्डो में 20 तारीख तक अंतिम प्रपत्र समर्पित करने से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

नफीस एवं चक्रा एप पर स-समय डाटा अपलोड करने का निर्देश सभी को दिया गया।

कांड के अनुसंधान एवं अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 12 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पृरस्कृत किया गया।