मुजफ्फरपुर : बुजुर्ग की मौत पर पुलिस ने अफवाहों का किया खंडन — वोट नहीं, आपसी विवाद बना कारण
- Post By Admin on Nov 09 2025
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत को लेकर फैल रही खबरों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि घटना का चुनाव या वोटिंग से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग की मौत एक स्थानीय विवाद के दौरान हुई थी, न कि किसी राजनीतिक मतभेद के चलते।
एसएसपी मुजफ्फरपुर ने जारी आधिकारिक बयान में कहा, “कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह गलत तरीके से प्रसारित किया गया कि बुजुर्ग की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने ‘दूसरी पार्टी को वोट’ दिया था। यह पूरी तरह भ्रामक और असत्य है।”
पुलिस जांच के अनुसार, यह घटना हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा पटसारा गांव की है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बुजुर्ग की मृत्यु पेड़ से पत्ता तोड़ने के दौरान हुए विवाद और धक्का-मुक्की में गिरने से हुई। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयान भी इसी ओर संकेत करते हैं।
एसएसपी ने बताया कि जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक या भड़काऊ सामग्री को साझा न करें।
उन्होंने कहा, “मुजफ्फरपुर पुलिस की साइबर और सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी में है। किसी भी अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इससे पहले, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बुजुर्ग की हत्या भाजपा को वोट देने पर की गई थी। पुलिस ने अब इस दावे को पूरी तरह ‘झूठा और भ्रामक’ बताते हुए खारिज कर दिया है।