पावर हाउस चौक के पास मिला अज्ञात शव, एफएसएल की टीम जांच में जुटी

  • Post By Admin on Jun 01 2024
पावर हाउस चौक के पास मिला अज्ञात शव, एफएसएल की टीम जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास स्थित आर्मी कैंटीन के समीप एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव को अंतः परीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया।

एएसपी टाउन भानु प्रताप ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर दो घाव के निशान पाए गए हैं और गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।