होम्योपैथी छात्र का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Jun 06 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक होम्योपैथी कॉलेज के छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना आरडीएस कॉलेज के समीप एक मोहल्ले की है, जहां स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामलें की सूचना सदर थाना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है, जो राय बहादुर टुनकी शाह गवर्नमेंट होमियोपैथी कॉलेज के 2019 बैच का छात्र था और यहां किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
सदर थाना के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आरबीटीएस कॉलेज के छात्र का शव पंखे से लटका हुआ मिला है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना से स्थानीय लोग सदमे में हैं और पुलिस की विशेष टीम मामले की गहन जांच कर रही है। विवेक कुमार के सहपाठियों और परिचितों ने उसकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।