दो बेटों के अपहरण और हत्या पर पुलिस की शिथिलता, पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा
- Post By Admin on Jun 06 2024

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को सीतामढ़ी निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने पुलिस महानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर को अपने दो बेटों के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस की शिथिल कार्यवाही और परिवार की सुरक्षा को लेकर आवेदन सौंपा।
पीड़ित पिता विश्वनाथ प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया कि 1 अप्रैल, 2024 को उनके दो बेटे, आकाश कुमार और आशीष कुमार, का अपहरण कर लिया गया और उन्हें पीट-पीट कर मार डाला गया। हत्या के बाद शवों को पुपड़ी अनुमंडल में फेंक दिया गया। साक्ष्य छिपाने के इरादे से अभियुक्तों ने शवों को गाड़ी से कुचल कर हत्या को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 228/24 दर्ज किया गया था और पूर्व में भी अभियुक्तों पर कांड संख्या 196/23 के तहत मामला दर्ज था।
हालांकि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसलिए परिवार ने अपने लिए चार सुरक्षा गार्डों की मांग की है और इस घटना से संबंधित गवाह की गवाही पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में ही करवाने का अनुरोध किया है।
पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि हत्या से संबंधित करीब दस गवाह देने के बावजूद, उनकी गवाही को पुलिस डायरी में अंकित नहीं किया जा रहा है। नगर थाना और आरोपियों के बीच मिलीभगत के कारण सभी गवाह पुलिस पदाधिकारियों के पास जाने से डर रहे हैं। विश्वनाथ प्रसाद ने पुलिस महानिरीक्षक से अपील की है कि इस दोहरे हत्याकांड में अपने स्तर से कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।