पुलिस ने आत्मरक्षा में किया एनकाउंटर, दो अपराधी घायल

  • Post By Admin on Jun 06 2024
पुलिस ने आत्मरक्षा में किया एनकाउंटर, दो अपराधी घायल

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर की घटना सामने आई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को घायल कर दिया, जिनकी पहचान अहियापुर निवासी पंकज कुमार और मुरादपुर के विकास कुमार के रूप में हुई है। घायल अपराधियों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में हो रहा है। आपको बताते चलें कि शहर में 2 जगहों पर इन अपराधियों ने 2 व्यक्ति की बीते दिनों हत्या कर दी थी । इसी क्रम में पुलिस ने यह कार्यवाही की है।  पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मामलें की जानकारी ली।

दोनों हत्याकांड से जुड़ी समानताएं :

जानकारी के अनुसार, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक स्थित सर्किट हाउस रोड में आर्मी कैंटीन के पास जूनियर इंजीनियर मो. हारिस की हत्या और अहियापुर में हेडमास्टर गोपाल कुंवर की हत्या में ये दोनों अपराधी शामिल थे। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में गठित टीम को इन दोनों घटनाओं में कई समानताएं मिली थीं, जैसे कि घटनाएं सुबह में हुई थीं और बाइक सवार अपराधियों ने इन्हें अंजाम दिया था। कई सुराग देखते हुए पुलिस ने बखरी के समीप कार्यवाही की जिसमें इन दोनों को पकड़ा गया । रास्ते में दोनों ने शौचालय के बहाने पुलिस से ही भीड़ गए जिस क्रम में पुलिस ने एनकाउंटर कर दोनों को धर दबोचा। 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही बाइक और अपराधियों का हुलिया व उम्र एक जैसा था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को संदेह था कि अहियापुर इलाके के अपराधियों ने इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है जिसके बाद कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया है कि वे नशे के लिए लूटपाट करते थे नोकझोक के कारण दोनों की हत्या करनी पड़ी । इन दोनों के पास से हथियार और चाकू बरामद किया गया है । पुलिस मामलें की गहनता से जांच कर रही है।