टॉप-20 की सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार, कई मामलों में वांछित
- Post By Admin on Jun 27 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : बिहार एस.टी.एफ. एवं मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाई करते हुए जिलांतर्गत टॉप-20 की सूची में शामिल कुख्यात/दुर्दांत अपराधकर्मी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का पूर्व में भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी साझा की।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि बीते बुधवार को साहेबगंज थाना को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी निरज कुमार, पिता विशुनदेव सहनी, सा. विशुनपुरपट्टी, थाना- साहेबगंज, जिला-मुजफ्फरपुर को एक काले रंग के स्पलेन्डर मोटरसाईकिल के साथ थानाक्षेत्र में देखा गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर बिहार एस.टी.एफ. के सहयोग से जिला पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए कई कांडों के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी निरज कुमार, पिता विशुनदेव सहनी, साकिन विशुनपुर पट्टी, थाना- साहेबगंज, जिला- मुजफ्फरपुर को अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कुख्यात/दुर्दांत अपराधकर्मी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार नीरज ने अपने सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट/डकैती/छिनतई जैसे कई घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी के दौरान एक देशी कट्टा, एक कारतूस, चरस जैसा 1.190 किलोग्राम मादक पदार्थ, एक मोटरसाईकिल व दो मोबाईल बरामद किया गया।
इस संदर्भ में साहेबगंज थाना कांड संख्या-335/24 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कुख्यात के खिलाफ पूर्व में भी छः अलग-अलग लूट, डकैती, छिनतई, आर्म्स एक्ट जैसे मामले लंबित हैं। अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।