एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

  • Post By Admin on May 08 2024
एसटीएफ की स्पेशल टीम एवं मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बिहार एस.टी.एफ की स्पेशल टीम एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 07.05.2024 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देशन में बिहार एस०टी०एफ० की स्पेशल टीम एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से प्रतिबंधित हथियार AK-47 एसाल्ट राईफल का बट एवं लेंस के साथ अपराधकर्मी 1. विकाश कुमार पे० स्व० अजय शंकर प्रसाद सा० पोखरैरा थाना जैतपुर जिला मुजफ्फरपुर 2. सत्यम कुमार पे० रंधिर सिंह सा० अंजानपीर वार्ड नं0-04 थाना नगर जिला वैशाली को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों से AK-47 एसाल्ट राईफल के बट एवं लेंस के संबंध में कड़ाई से पूछ-ताछ किया गया। दोनों अपराधकर्मियों के निशानदेही व स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जिलांतर्गत फकुली थाना क्षेत्र में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में मलकौनी रोड स्थित मुड़घटियाँ के पास पुल के निकट से बिना बट का AK-47 एसाल्ट राईफल के साथ अपराधकर्मी 3. देवमनी राय उर्फ अनीस पे० नंद किशार राय उर्फ भोला राय सा० मनकौली थाना फकुली जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया।

बरामद बट एवं बिना बट का AK-47 एसाल्ट राईफल को एक साथ जोड़ा गया तो पूरी तरह से फिट हो गया। तीनों अपराधकर्मियों ने उक्त प्रकरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा अवैध हथियारों का खरीद-फरोख्त किया जाता रहा है। इस कांड में फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंक पर भी अनुसंधान किया जा रहा है। इस संबंध में फकुली थाना कांड सं0 19/24 दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।