देवरियाकोठी: राजद नेता पर हमला, शिकायत के बाद पुलिस करेगी जांच
- Post By Admin on Apr 12 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के देवरियाकोठी क्षेत्र में बुढ़ानपुर के राजद नेता सत्यनारायण प्रसाद यादव पर गुरुवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों द्वारा हमला किया गया। उन्हें जबरन बाइक पर बैठा कर गांव ले जाया गया और घर में पिटाई की गई। घटना की सूचना उनके पुत्र पंसस रंजीत कुमार ने थाना को दी।
थानेदार सशस्त्र बलों के साथ धरफरी चौर कान्ही गांव पहुंच उन्हें मुक्त कराया और इलाज के लिए उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया।
बुधवार की शाम को उनके पुत्र व संजीत कुमार के साथ देवरिया से लौटते समय उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इस हादसे में दोनों जख्मी हो गए। इसी बीच दोनों बाइक पर सवार युवकों के बीच मारपीट हो गई। इसी मारपीट का बदला लेने के उद्देश्य से बदमाशों ने पंसस रंजीत कुमार के पिता पर हमला कर दिया।
उसके परिजनों ने बताया कि पुलिस ने समय पर कार्यवाई नहीं की होती तो उनकी हत्या हो जाती। सत्यनारायण यादव ने बताया कि उनकी तीन हड्डियां टूट गई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें मेडिकल में भर्ती कर दिया गया है और आवेदन मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।