मुजफ्फरपुर : बैंक गेट पर दिनदहाड़े लूट, पेट्रोल पंप कर्मी से 3.05 लाख नकदी उड़ाई
- Post By Admin on Dec 08 2025
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने व्यस्ततम मोतीझील इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा के गेट पर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी से 3.05 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी मणिकांत श्रीवास्तव पेट्रोल पंप का कैश जमा करने साइकिल से पीएनबी मोतीझील शाखा पहुंचे थे। जैसे ही वे नकदी से भरा झोला लेकर बैंक गेट पर पहुँचे, मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने अचानक उन्हें घेर लिया। एक बदमाश ने उनके हाथ पर हथियार की बट से प्रहार किया, जिससे वे असंतुलित हो गए और अपराधी झोला छीनकर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस के साथ सिटी एसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुँचे। उन्होंने पीड़ित से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया। सिटी एसपी ने बताया कि शहर में तत्काल नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हालांकि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस लूट से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।