शराबबंदी के नौ साल बाद भी कारोबार बदस्तूर जारी, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 22 2026
शराबबंदी के नौ साल बाद भी कारोबार बदस्तूर जारी, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

लखीसराय : बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए नौ वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अवैध शराब का धंधा आज भी बेखौफ जारी है। यह काला कारोबार न केवल समानांतर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समाज में अराजकता और असमानता को भी जन्म दे रहा है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने ताजा कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के पास की गई। सड़क पर वाहन जांच के दौरान एक स्कूटी को रोका गया, जिससे 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद हुई। इस मामले में स्कूटी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान गढ़ी विशनपुर (वार्ड संख्या 9) निवासी पप्पू यादव उर्फ प्रमोद यादव के पुत्र विजय कुमार (चालक) तथा सलौनाचक (वार्ड संख्या 5) निवासी शंभू सिंह के पुत्र गोलू उर्फ रोहित कुमार के रूप में हुई है।

दूसरी कार्रवाई लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के संतर मोहल्ला (वार्ड संख्या 13) में की गई, जहाँ उत्पाद विभाग की टीम ने एक नशेड़ी धंधेबाज को आधा लीटर अवैध महुआ शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तारी के समय आरोपी स्वयं भी नशे की हालत में था।

तीनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद संशोधित अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

शराबबंदी के नौ वर्षों बाद भी जिस तरह से महुआ शराब की चुलाई और तस्करी जारी है, उससे आम जनता में गहरा आक्रोश और निराशा देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार न केवल आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुँचा रहा है, बल्कि असामाजिक तत्वों को भी बढ़ावा देकर सामाजिक ताने-बाने को कमजोर कर रहा है।