मुजफ्फरपुर सांसद राजभूषण निषाद की पहल ला सकती है रंग, दिल्ली का सफर करना हो सकेगा आसान
- Post By Admin on Jan 23 2026
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से देश की राजधानी नई दिल्ली के बीच आधुनिक वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की उम्मीद एक बार फिर मजबूत हुई है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। गुरुवार को पटना में आयोजित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक में यह जानकारी सामने आई।
बैठक के दौरान मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के प्रतिनिधि एवं जेडआरसीसी ईसीआर सदस्य हरिराम मिश्रा ने बताया कि मुजफ्फरपुर–नई दिल्ली रूट पर वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस चलाने की मांग बैठक में प्रमुखता से रखी गई, जिस पर पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया है। बैठक में 6 सांसद, एक विधायक तथा जेडआरयूसीसी के 38 सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, रेल अवसंरचना के विकास और जन-आकांक्षाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में वंदे भारत, अमृत भारत समेत नई ट्रेनों के परिचालन और ठहराव के लिए रेलवे द्वारा किए गए प्रयासों पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के बीच रात 8 बजे के बाद ट्रेन परिचालन का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर अनुशंसा किए जाने की जानकारी दी गई।
- पुरानी है मुजफ्फरपुर–दिल्ली वंदे भारत की मांग
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर–नई दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। पिछले वर्ष दिसंबर में भी केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर की मांग उठाई थी। उस समय रेल मंत्री की ओर से इस रूट को वंदे भारत से जोड़ने पर सकारात्मक संकेत दिए गए थे।
मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग रोजगार, शिक्षा और इलाज के लिए दिल्ली की यात्रा करते हैं। वर्तमान में इस रूट पर ट्रेनों से सफर करने में 18 से 20 घंटे तक का समय लगता है। यदि वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होता है तो यात्रा समय में 5 से 6 घंटे तक की कमी आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस हाल ही में हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर शुरू की गई है। रेलवे की योजना आने वाले दिनों में इसे अन्य प्रमुख मार्गों पर भी चलाने की है।
- समाजसेवियों ने रखे अतिरिक्त सुझाव
इस मुद्दे पर समाजसेवी रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू ने सांसद द्वारा उठाए गए कदम को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के विकास को लेकर और भी ठोस पहल की जानी चाहिए। यदि पटना से चलने वाली राजधानी और तेजस जैसी ट्रेनों को मुजफ्फरपुर से चलाने की दिशा में प्रयास हों, तो दिल्ली की यात्रा और अधिक सुगम हो सकती है। इससे लोग लगभग 14 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर–पटना के बीच प्रतिदिन एक विशेष ट्रेन चलाने की भी मांग की, जो सुबह 7 बजे मुजफ्फरपुर से पटना जाए और शाम 8 बजे पटना से मुजफ्फरपुर लौटे। उनका कहना है कि इससे पटना में नौकरी करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों और वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
अब सबकी निगाहें रेलवे बोर्ड के निर्णय पर टिकी हैं, जिससे मुजफ्फरपुर–नई दिल्ली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का सपना हकीकत में बदल सके।