मुजफ्फरपुर : महिला और तीन बच्चों की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

  • Post By Admin on Jan 20 2026
मुजफ्फरपुर : महिला और तीन बच्चों की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें महिला ममता देवी और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के प्रेमी आमोद कुमार को गिरफ्तार कर मामले की गहन पूछताछ शुरू कर दी है। आमोद को उनके ही गांव मीनापुर, मधुबनी से पकड़ा गया। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच कर रही है।

घटना की शुरुआत 12 जनवरी को हुई, जब ऑटो चालक कृष्ण मोहन ने अपनी पत्नी ममता और तीन बच्चों के लापता होने की सूचना अहियापुर थाने में दर्ज कराई। दो दिन बाद, 15 जनवरी को चंदवारा पुल के समीप बूढ़ी गंडक नदी से ममता देवी और उनके बच्चों के शव बरामद हुए। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय प्रशासन भी मामले की गंभीरता को लेकर सतर्क हो गया।

एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम बनाई गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ममता देवी का आमोद कुमार के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था और दोनों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत होती थी। इसके अलावा, पुलिस ने यह भी पाया कि दोनों के साथ की कई तस्वीरें इस रिश्ते की पुष्टि करती हैं।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आमोद ने ममता को धोखा देकर या किसी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया। आमोद ने फिलहाल यह स्वीकार नहीं किया कि उसने घटना को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।

मौके से जुटाई गई जानकारी और पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार, मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों की संभावनाओं पर गौर किया जा रहा है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला सामूहिक आत्महत्या था या हत्या।

सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने कहा कि इस मामले में सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है और संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है, ताकि मृतका और उनके बच्चों को न्याय मिल सके।

यह मामला जिले में लोगों के बीच भारी चिंता और आक्रोश का कारण बना हुआ है, और प्रशासन ने हर कदम उठाने का आश्वासन दिया है।