ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत स्टेशन से चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
- Post By Admin on Jan 21 2026
लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल पोस्ट की आरपीएफ टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर एक शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना 21 जनवरी 2026 की है। समय करीब 14:15 बजे, जब गाड़ी संख्या 63355 प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर पहुंची। उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक तेजी से बाहर निकलने लगा। ड्यूटी पर तैनात निगरानी दल को उस पर शक हुआ। जब फुट ओवर ब्रिज के पास उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लाल मोती की माला (पीली धातु के लॉकेट सहित) और एक रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद हुआ।
पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री से भीड़ का फायदा उठाकर माला छीनी थी। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई गई है।
गिरफ्तार युवक की पहचान रूपेश कुमार (26), निवासी छोटी बलिया ऊपरी टोला, वार्ड नंबर 12, थाना बलिया, जिला बेगूसराय के रूप में हुई है।
कार्रवाई में उप निरीक्षक रमेश कुमार, आरक्षी शिव शंकर कुमार और आरक्षी रविशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर जप्ति सूची तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उप निरीक्षक रमेश कुमार के लिखित आवेदन पर जीआरपी किऊल थाना कांड संख्या 18/2026 के तहत धारा 303(2) एवं 317(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें।