महुअवा में अपराधियों ने चलाई गोली, फर्नीचर व्यवसायी घायल

  • Post By Admin on Apr 03 2024
महुअवा में अपराधियों ने चलाई गोली, फर्नीचर व्यवसायी घायल

मोतिहारी : पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद पूर्वी चंपारण जिले में अपराध का ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के महुअवा थाना क्षेत्र में घटित हुई है. यहां थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की शाम एक फर्नीचर व्यवसायी को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल फर्नीचर व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मंगलवार की शाम फर्नीचर व्यवसायी राकेश ठाकुर को तीन गोली मारी. घटना महुअवा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित सैनिक रोड पर हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए. घायल व्यवसायी छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के महुआवा गांव का रहने वाला बताया जाता है.

घटनास्थल पर पहुंचे रक्सौल के एसडीपीओ

गोलीबारी की सूचना पर रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. यहां बता दें कि घटनास्थल से पश्चिम दिशा में करीब 200 मीटर की दूरी पर 71 बटालियन एसएसबी का कैम्प है, वहीं उत्तर पूरब दिशा में 200 मीटर की दूरी पर थाना मौजूद है. घटनास्थल से महज 100 गज की दूरी पर महुअवा स्कूल चौक है, जहां सब्जी बाजार के अलावा कई दुकानें भी हैं. यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है, इसके बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम वो युवक को गोली मारकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए.

पूर्व में हुई थी घायल के पिता की हत्या

बताया जाता है कि 5-6 साल पहले घायल युवक राकेश ठाकुर के पिता सत्येंद्र ठाकुर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आदापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस अब तक घायल के पिता सत्येंद्र ठाकुर  हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई और अब उसके पुत्र को भी गोली मार दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर घटना का मूल कारण क्या है.