दो ट्रक पर लदा 204 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तीन कारोबारी धराए

  • Post By Admin on Apr 16 2024
दो ट्रक पर लदा 204 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तीन कारोबारी धराए

मोतिहारी : आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले के पुलिस-प्रशासन ने कमर कस लिया है. इसी कड़ी में केसरिया थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर केसरिया पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में केसरिया पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई की टीम ने स्थानीय पितांबर चौक गोलंबर के समीप से दो ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त दोनों ट्रक से पुलिस ने 204 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.केसरिया थाने में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना द्वारा यह सूचना दी गई थी कि डुमरियाघाट की ओर से दो ट्रक पर शराब लादकर कारोबारी केसरिया की ओर जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. जांच के दौरान दोनों ट्रक के केबिन के अंदर बने तहखाने से 204 कार्टन में रखे 1780 लीटर टेट्रा पैक में रखे अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. इसके साथ ही तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

केसरिया से जीवधारा एवं सोनपुर में होनी थी शराब की डिलीवरी

पुलिसिया पुछताछ के दौरान गिरफ्तार कारोबारियों ने बताया कि केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप मुखिया लाईन होटल पर से इस शराब को जीवधारा के होटल संचालक रंजीत गुप्ता और सोनपुर के एक शराब कारोबारी को डिलिवरी देनी थी. पकड़े गए कारोबारियों में भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र का नीतेश कुमार यादव, भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र का उमेश कुमार यादव एवं सारण के सोनपुर थाना क्षेत्र का बृजमोहन यादव शामिल हैं. बरामद समाग्रियों में दो ट्रक, तीन मोबाइल सेट एवं 204 कार्टन विदेशी शराब शामिल हैं. छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार, पुअनि अरुण कुमार यादव, मद्य निषेध इकाई पटना की टीम एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी मात्रा में हुई शराब बरामदगी एवं तीन कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद जिले भर के शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा है.