मोतिहारी में बंद समर्थकों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, हमलावरों की हो तुरंत गिरफ्तारी- पत्रकार प्रेस परिषद्

  • Post By Admin on Apr 02 2018
मोतिहारी में बंद समर्थकों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, हमलावरों की हो तुरंत गिरफ्तारी- पत्रकार प्रेस परिषद्

*सुदामा न्यूज/मोतिहारी*–भारत बंद के दौरान पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. शहर के राजाबाजार में भारत बंद समर्थकों द्वारा समाचार संकलन के दौरान स्थानीय पत्रकार देवेन्द्र कुमार सिंह पर एकाएक हमला बोल दिया. हमले के दौरान बंद समर्थकों ने उक्त पत्रकार को मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया. हमले के दौरान उग्र बंद समर्थकों के द्वारा घायल पत्रकार श्री सिंह का कैमरा एवं मोबाईल चकनाचूर कर दिया गया. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि भारत बंद के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों का वे तस्वीर ले रहे थे. इसी दौरान छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार यादव व प्रवक्ता कुमार शिवम साह सहित लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों के द्वारा गालीगलौज करते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से लहुलुहान स्थिति में पत्रकार श्री सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रुप से घायल पत्रकार को बेहतर ईलाज के लिए हैयर सेंटर में रेफर किया गया है.
पत्रकार प्रेस परिषद् की राज्य इकाई ने मोतिहारी के पत्रकार देवेंद्र कुमार सिंह पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने एक बयान जारी कर कहा कि बंद समर्थकों ने समाचार संकलन कर रहे पत्रकार पर हमला करके लोकतंत्र की गला घोंटने का काम किया है. उन्होंने जिला प्रशासन से चौबीस घंटे के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार करने एवं घायल पत्रकार की बेहतर चिकित्सा सरकारी खर्चे पर कराने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समय रहते हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकार समाज आंदोलन पर उतारु होगा. पत्रकार हमला कांड की निंदा करने वालों में परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर, अमरेश कुमार, प्रदेश महासचिव प्रभाष कुमार, प्रदेश सचिव रामबालक ठाकुर, समीर सरकार, डॉ.ध्रुव कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शिवशंकर चौधरी, शशिकांत सिंह, पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष डीएन कुशवाहा, कुमार चंदेल, अशोक कुमार यादव, विनोद ठाकुर, रत्नेश्वरी शर्मा, विनय गिरि, असरफ आलम, विजय कुमार मिश्रा, जेपी उपाध्याय एवं आलोक गुप्ता समेत अन्य पत्रकार शामिल हैं.