ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लूटे करोड़ों के जेवरात
- Post By Admin on Nov 25 2024

समस्तीपुर : जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में शनिवार शाम ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने करोड़ों रुपये के जेवरात लूट लिए। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि घटना के समय वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में आए और सोने की चेन दिखाने को कहा, जब उन्हें बताया गया कि दुकान बंद हो रही है अगले दिन आइए तो उसी दौरान दो और युवक अंदर घुस आए। देखते ही देखते चारों ने पिस्तौल निकाल ली और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने काउंटर के भीतर 112 डिब्बों में रखे आभूषण समेट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी संजय कुमार पांडेय और नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ बदमाशों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। एएसपी ने बताया कि लूट की कुल राशि का आकलन दुकानदार के द्वारा किया जा रहा है। एफएसएल की टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश बाइक से आए थे और लूटपाट के बाद आसानी से फरार हो गए। पुलिस ने जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल व्यापारिक माहौल को प्रभावित करती हैं, बल्कि जनता में डर का माहौल पैदा करती हैं।
पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।