मेदनीचौकी पुलिस को मिली सफलता, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  • Post By Admin on Aug 06 2024
मेदनीचौकी पुलिस को मिली सफलता, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के मेदनीचौकी थाना की पुलिस ने कांड संख्या 62/24 के तहत वांछित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष मेदनीचौकी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त खावा चन्द्रटोला का निवासी भूखन महतो है, जो गुल्लक महतो का पुत्र है।

भूखन महतो पूर्व में मारपीट और हवाई फायरिंग के मामले में वांछित था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में अपराध गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।