पति से विवाद के बाद विवाहिता ने की आत्महत्या
- Post By Admin on Jul 08 2024

लखीसराय : जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 21 गोसाई टोला में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा डालकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार उसके पति का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध था। जिससे नाराज विवाहिता ने पंखे से झुलकर आत्महत्या कर ली।
घटना को लेकर बताया जाता है कि वार्ड नंबर 21 निवासी जनार्दन मिस्त्री अपनी बेटी नेहा कुमारी की शादी 2022 में बड़हिया में की थी। शादी के बाद से ही नेहा का अपने पति के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद चला आ रहा था। बीते दो माह पूर्व ही नेहा के पिता जनार्दन मिस्त्री अपनी बेटी को लेकर वापिस लखीसराय चले आए थे। सोमवार को उसी विवाद को निपटाने के लिए स्थानीय लोग और दामाद और उसके परिवार को लखीसराय बुलवाया गया था। लेकिन पति गौतम लहेरी के द्वारा यहां आकर पत्नी के साथ मारपीट और अश्लील बात कहा जाने लगा। फिर वह गुस्से से मौके पर से फरार हो गया। जिससे नाराज होकर नेहा ने पंखे में झुलकर आत्महत्या कर ली।
इधर मृतक के पिता जनार्दन मिस्त्री की मानें तो दामाद गौतम लहेरी का अवैध संबध पहले से था। जिसका कारण पति-पत्नी में हमेशा विवाद चला आ रहा था। जिस कारण नेहा पंखे से झुलकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल कबैया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्यवाई में जुटी है।
पारिवारिक विवाद से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी
वहीं, जिले के कजरा थाना क्षेत्र के नया टोला कोड़ासी में एक विवाहिता ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी लगा ली है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष कजरा ने बताया कि बच्चू कोड़ा की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।