नेपाल से शराब तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 720 लीटर नेपाली शराब बरामद

  • Post By Admin on Jan 15 2025
नेपाल से शराब तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 720 लीटर नेपाली शराब बरामद

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस की रात्री गश्ती और आसूचना संकलन के दौरान एक बड़ी शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम गौवारी क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई। जिसके परिणामस्वरूप स्विफ्ट गाड़ी से तस्करी कर लाई जा रही 720 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई।

सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन के माध्यम से नेपाल से शराब की बड़ी खेप अवैध तरीके से बिहार लाई जा रही थी। रात करीब 2:40 बजे पुलिस ने ग्राम गौवारी में स्थित एक संदिग्ध गाड़ी को देखा और जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो तस्कर पुलिस जीप देखकर भागने में सफल हो गए। हालांकि, तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी तलाश जारी है।

गाड़ी से बरामद शराब की कुल मात्रा 80 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 30 पैक, प्रत्येक पैक में 300 मि.ली.) थी। जिससे कुल 720 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी को लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।