अलग-अलग ठिकानों से देसी व विदेशी शराब की खेप संग धंधेबाज गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 15 2024

लखीसराय : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय रेलवे मैदान से दो धंधेबाज युवकों को उत्पाद विभाग की स्थानीय टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। दोनों के पास से कुल 15 लीटर अवैध विदेशी केन बीयर बरामद हुआ है। पकड़ाए युवकों में वर्द्धमान जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 6 आसनसोल रानीगंज पंजाबी मोड़ निवासी अर्जुन साव का पुत्र बादल साव और लखीसराय थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी अर्जुन साव का पुत्र शंभू साव शामिल है। जिन्हें गुरूवार को उत्पाद टीम ने मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। इसकी जानकारी उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने दी।
वहीं, जिले के चानन थाना की पुलिस ने गुरूवार को एक देशी महुआ चुलाई शराब कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए थाना एसएचओ ने बताया कि थाना क्षेत्र के इटौन गांव में पुलिस को यह सफलता मिली है। मौके पर से झाड़ी में छुपाकर रखे गए लगभग 25 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब की बरामदगी भी हुई है। गिरफ्तार धंधेबाज गोनू महतो का पुत्र भरोसी महतो है।