शराबबंदी के बावजूद हर दिन पकड़े जा रहे शराब और शराबी
- Post By Admin on Feb 16 2024

लखीसराय : उत्पाद विभाग की स्थानीय टीम ने शुक्रवार को तीन जगहों से तेरह पियक्कड़ों को नशे की हालत में गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के पीरीबाजार थाना अंतर्गत अभयपुर से पांच पीने वाले पकड़ाए हैं जिनमें सूर्यगढ़ा के मानिकपुर निवासी दशरथ महतो का पुत्र नीतीश कुमार, मेदनीचौकी के भिड़हा निवासी रामबालक महतो का पुत्र राहुल कुमार, खेमतरनी निवासी स्व. सुरेश साह का पुत्र रंजीत कुमार, काजी टोला सूर्यगढ़ा निवासी देवकी साव का पुत्र अरूण कुमार एवं भिड़हा मेदनीचौकी निवासी अवधेश महतो का पुत्र गोलू कुमार शामिल है। वहीं, सदर थाना क्षेत्र के झिंझरिया पुल से भी पांच पीने वाले पकड़ाए हैं जिनमें वार्ड 29 नया टोला मकुना निवासी लक्ष्मी हरिजन का पुत्र संतोष कुमार, नंदनामा रामगढ़ चौक निवासी राधे साव का पुत्र संजय साव, इसी गांव के महरूम जुनैद आलम का पुत्र रेहान आलम, माउर बरबीघा शेखपूरा निवासी आदित्य राम का पुत्र नवीन कुमार राम तथा दालपटअी कबैया निवासी सुरेश साव का पुत्र दिलीप कुमार शामिल है। जबकि बीरूपुर थाना अंतर्गत तुर्कऐंजनी से तीन पीने वाले पकड़ाए हैं। इनमें वार्ड 9 तुर्कऐंजनी निवासी विजय कुमार का पुत्र दिलीप कुमार, इसी वार्ड के मकून साव का पुत्र भुखन कुमार और वार्ड 7 निवासी चिन्टु महतो का पुत्र संदीप कुमार शामिल है।