विफल होता शराबबंदी कानून, हर दिन पकड़े जा रहे शराबी और शराब कारोबारी

  • Post By Admin on Jan 18 2024
विफल होता शराबबंदी कानून, हर दिन पकड़े जा रहे शराबी और शराब कारोबारी

लखीसराय: जिले में शराबबंदी लागू होने के सात साल बाद भी अवैध शराब के मामले थमते नहीं दिखाई दे रहे। प्रायः हर दिन पीने वाले एवं बेचने वाले पकड़ में आते ही रहते हैं। ताजा वाक्ये में गुरूवार को उत्पाद विभाग की स्थानीय टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्यवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के कजरा थाना क्षेत्र के कजरा रेलवे स्टेशन के समीप से 10 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ सहमालपुर निवासी स्व. प्रकाश कुमार के पुत्र आकाश कुमार को पकड़ा गया है। जबकि पांच पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा गया है। जिनमें पोखरामा निवासी स्व. रामानंद सिंह का पुत्र मुकेश कुमार, अमरपुर मुसहरी निवासी गारो मांझी का पुत्र कृष्णा मांझी, इसी गांव के सुरेश मांझी का पुत्र उदय मांझी, कार्तिक मांझी का पुत्र धनराज मांझी, महिसौनी पीरीबाजार निवासी उपेन्द्र महतो का पुत्र विकाश कुमार शामिल है।

इसके अतिरिक्त नोनगढ़ चेक पोस्ट से किउल बस्ती पचना रोड निवासी श्याम सिंह के पुत्र सुमित कुमार को दोबारा नशे की हालत में पकड़ा गया है। वहीं, गारोनवादा जमूई निवासी मुक्तेश्वर पांडेय के पुत्र चन्द्रशेखर पांडेय, गांधी टोला वार्ड 17 कबैया निवासी स्व. भीम ठठेरा के पुत्र जितेन्द्र कुमार, पंजाबी मुहल्ला वार्ड 16 निवासी स्व. साधुशरण चैरसिया के पुत्र रामदेव चैरसिया, फतेहजंगपुर नदि थाना पटना निवासी रामप्रवेश साह के पुत्र राजा कुमार एवं मननपुर बाजार चानन निवासी विष्णुदेव लहेरी के पुत्र गोविन्दकुमार लहेरी को भी मौके पर से नशे की हालत में पकड़ा गया। सभी गिरफ्तार को पुलिस हिरासत में मेडिकल के बाद स्थानीय व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया।