लावारिस अवस्था में शराब और बीयर बरामद, 4 लोग हुए गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 19 2024
लावारिस अवस्था में शराब और बीयर बरामद, 4 लोग हुए गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी और अवैध शराब सेवन के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं।

किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन के समीप से लावारिस अवस्था में 7 लीटर बीयर, 3.750 लीटर विदेशी शराब और 90 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, तेतरहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुण सागर से स्थानीय निवासी जितेंद्र चौधरी और टुना चौधरी को दो-दो लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि बड़हिया गंगा घाट रोड पर वार्ड 18 के निवासी ऋषि कुमार और वार्ड 19 के पवन कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ लिया गया।

सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है।