जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, चार घायल, मारपीट का वीडियो वायरल

  • Post By Admin on Mar 16 2025
जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, चार घायल, मारपीट का वीडियो वायरल

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर एक बार फिर हिंसा भड़क गई। लाखो थाना क्षेत्र के इनियार गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।  

पीड़ित वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि गांव के ही चंदन सिंह और चंद्रशेखर सिंह दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं, जो उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वीरेंद्र के मुताबिक, यह मामला पहले से ही जिला प्रशासन के समक्ष लंबित है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उस जमीन को हड़पना चाहते हैं।  

वीरेंद्र ने दावा किया कि एक साल पहले भी इन लोगों ने स्कूल का रास्ता बंद कर दिया था, जिस पर जिला प्रशासन ने चंदन सिंह और चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने घर पर हमला किया, पहले फायरिंग की और फिर लाठी-डंडों से मारपीट की।  

वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने वीरेंद्र कुमार पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वह गाली-गलौज कर रहा था और उसकी बहन के साथ मारपीट कर रहा था। जब इसका विरोध किया गया, तो उसी से नाराज होकर उसने अपने लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।  
  
घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।  

गौरतलब है कि इससे पहले भी बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर हिंसा हो चुकी है। बीते सप्ताह ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।