डीजे बुक करने के नाम पर बुलाकर युवक का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

  • Post By Admin on May 25 2024
डीजे बुक करने के नाम पर बुलाकर युवक का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

लखीसराय : जिले में अपराधियों का बढ़ता मनोबल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। जिससे पुलिसिया व्यवस्था की कलई भी खुलती नजर आ रही है। जिले में एक के बाद एक बड़ी घटना घटित होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। ताजा घटना अपहरण का है जो शुक्रवार की देर रात लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर छड़ फैक्ट्री के समीप हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात लाल रंग की गाड़ी से अज्ञात अपराधियों द्वारा महिसोना निवासी दो युवकों को जबरदस्ती अपने गाड़ी में बिठाने की कोशिश की गई। जिसमें एक ने किसी तरीके से अपनी जान बचाई जबकि दूसरे युवक को अपराधी अपने साथ ले गए। अपहृत युवक की पहचान इलियास खान के पुत्र मुस्तफा के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी युवक श्याम नंदन महतो का पुत्र दीपक कुमार है। परिजनों को घायल दीपक कुमार के द्वारा घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद तेतरहाट थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सभी तथ्यों को ध्यान में रख जांच में जुट गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने छड़ फैक्ट्री के समीप कुछ देर के लिए लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा समझाए जाने पर जाम को खत्म किया गया। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दीपक कुमार और मुस्तफा खान दोनों दोस्त महिसोना चौक पर दुकान चलाते हैं। दीपक कुमार को देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था कि डीजे बुक करना है। जिसके लिए दीपक कुमार अपने दोस्त मुस्तफा के साथ लखीसराय जमुई मुख्य मार्ग पर स्थिति खैरी गांव के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही लाल रंग की गाड़ी में बैठे कुछ युवकों के द्वारा दोनों को जबरदस्ती गाड़ी के अंदर खींच लिया गया। इसके बाद दीपक कुमार द्वारा शोर करने पर उसके सिर पर वार कर अपराधियों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा देखे जाने पर उसे इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा युवक का इलाज किया गया।

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।