ककरौरी हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
- Post By Admin on Jun 01 2024

लखीसराय : शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि 29 मई को जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरौरी गांव में विपिन ढ़ाड़ी की गोली मारकर की गई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। इस हत्याकांड में मृतक की विधवा इन्दु देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी अभियुक्त मुन्ना ढ़ाड़ी सहित 6 अन्य नामजद किए गए। जिसके बाद घटना के उद्भेदन हेतु एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
अनुसंधान के दौरान ककरौरी स्थित घटनास्थल से आईटेल कंपनी का कीपैड फोन बरामद हुआ। जिसमें लगे सीम का सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर छापामारी की गई। इस दौरान रंजीत कुमार पिता मसूदन राम कैमरा अरियरी शेखपूरा को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ के क्रम में जानकारी दी कि मसूदन राम द्वारा कैमरा में 10 धूर जमीन मृतक के ससुर के घर के बगल में खरीदा गया था। उसी जमीन के बगल में मृतक के ससुर द्वारा गैरमजरूआ जमीन खरीद लिया गया। जिसका विरोध शत्रुध्न कुमार एवं अरूण राम के द्वारा किया गया जिसमें शत्रुध्न की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसी घटना में गोली लगने से अरूण राम जख्मी हो गए थे। इस घटना के संबंध में रंजीत कुमार की मां रूकमनी देवी के द्वारा कृष्णनंदन राम सहित नौ नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अरियरी थाना कांड संख्या 121/23 दर्ज कराया गया था। इस घटना के दो-तीन दिन बाद इन लोगों को पता चला कि मृतक शत्रुध्न राम की हत्या श्रवण राम के दामाद विपिन ढ़ाड़ी द्वारा किया गया है। इसके बाद उक्त जमीन को विपिन ढ़ाड़ी द्वारा कब्जा करने नहीं दिया जा रहा था तथा धमकी दिया गया था कि अरुण राम को भी गोली मार देगें। इसी को लेकर अरूण राम द्वारा पुरानी रंजिश व जमीन को लेकर रंजीत राम, मनोज राम, मंटू कुमार एवं अन्य सहयोगी के साथ मिलकर योजना बना एवं रेकी कर विपिन ढ़ाड़ी की हत्या कर दी गई।
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। गिरफ्तार हुए रंजीत कुमार के आपराधिक इतिहास की पुलिस तलाश कर रही है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाईक बीआर 52 सी 5928, एक ओप्पो कंपनी का एंड्रायड फोन बरामद किया गया है। विशेष छापामारी टीम में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार, पुअनि सचेन्द्र कुमार सिंह, डीआयू टीम के पुअनि चितरंजन कुमार, कुमार गौरव, परि.पुअनि अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी शामिल थे।