कबैया थाना पुलिस ने वारंटियों को दबोचा, कार्रवाई जारी
- Post By Admin on Dec 17 2024

लखीसराय : जिले के कबैया थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कावैया ग्राम के लाल बाबा छोटी गली निवासी स्वर्गीय मोती दास के पुत्र बबलू दास और पटना रोड के प्रकाश सिंह के पुत्र के अंकुश कुमार शामिल हैं। दोनों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में वारंट जारी थे।
इसके अलावा कबैया थाना पुलिस ने माकूना ग्राम के नंबर 27 के स्वर्गीय कपिल पासवान के पुत्र विकास कुमार और बाईपास गांधी टोला के वार्ड नंबर 17 के किशोरी यादव के पुत्र नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया। विकास कुमार पर बाइक चोरी का आरोप था। जबकि नीतीश कुमार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया।