मुजफ्फरपुर : कबाड़ कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, भीड़ ने पंचायत समिति सदस्य के घर पर किया हमला

  • Post By Admin on Jul 24 2025
मुजफ्फरपुर : कबाड़ कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, भीड़ ने पंचायत समिति सदस्य के घर पर किया हमला

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात अपराधियों ने एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाब (45) के रूप में हुई है। वारदात उस समय हुई जब वे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी पर बैठ रहे थे। अपराधियों ने उनके सिर, गर्दन और सीने में तीन गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े। आनन-फानन में घायल कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान दो कारों और एक बाइक में आग लगा दी गई, साथ ही उनके घर में भी आग लगाने की कोशिश की गई।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।

हत्या के पीछे की वजहें और आरोप
प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद और दो दिन पहले मस्जिद में बच्चों के बीच हुई कहासुनी को माना जा रहा है। परिजनों ने पहले ही मोहम्मद गुलाब को धमकी मिलने की बात बताई थी।

मृतक के परिजनों ने तुफैल अहमद, मोहम्मद बादल, मोहम्मद अकील और मोहम्मद छोटू पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि पहले से शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, जिससे यह घटना हुई।

पुलिस की कार्यवाही 
सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।