पत्रकार पप्पू कुमार पर हमला, परिवार के अन्य सदस्य भी घायल
- Post By Admin on Nov 28 2024

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित भैरोखरा काली पोखर के पास बुधवार सुबह करीब दर्जन भर असामाजिक तत्वों ने पत्रकार पप्पू कुमार के घर पर हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार पप्पू कुमार समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने घर में घुसकर पप्पू कुमार और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
हमले के साथ-साथ आरोपियों ने पप्पू कुमार के खेत में बोई गई गेहूं की फसल को भी नष्ट कर दिया। पीड़ित पत्रकार ने इस घटना के बारे में ताजपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पप्पू कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह फूलों देवी, राकेश कुमार, संगीता देवी, शिवम कुमार, मुन्नी देवी समेत कई अन्य लोग उनके घर पहुंचे और बिना किसी कारण के हमला बोल दिया। जिससे पूरा परिवार जख्मी हो गया।
इस घटना के बाद समस्तीपुर जिले के पत्रकारों ने हमले की कड़ी निंदा की है। पत्रकारों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाओं से पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं और यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने जैसा है।