लखीसराय-जमुई पुलिस की संयुक्त छापेमारी, अवैध बालू कारोबारियों में मचा हड़कंप
- Post By Admin on Sep 09 2025
लखीसराय : अवैध बालू खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए लखीसराय और जमुई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। तेतरहाट थाना क्षेत्र के मंझवे–हलसी–तेतरहाट बॉर्डर पर SHO एम.के. पंडित के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कई बालू लदे वाहनों की जांच की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों पर किसी भी कीमत पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि जिले में बालू माफियाओं को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
संयुक्त छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय स्तर पर बालू कारोबारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है, जबकि पुलिस की यह सख्ती ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।