जमीन विवाद में हत्या, भाभी ने देवर पर लगाया आरोप
- Post By Admin on Nov 23 2023

लखीसराय: जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत सतघरवा महाजनवा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसकी पहचान शुक्र कोड़ा के पुत्र फागो कोड़ा के रूप में हुई है।
मृतक फागो कोड़ा की पत्नी रूबी देवी ने अपने ही देवर शंकर कोड़ा पर जमीन विवाद में पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। रूबी देवी ने आगे कहा कि तीन भाइयों में तीन एकड़ जमीन है। जिसमें एक भाई का देहांत पहले ही हो चुका है। बचे दोनों भाइयों में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।