स्कार्पियो से कुचलकर अबोध बच्चे की मौत

  • Post By Admin on Jul 21 2024
स्कार्पियो से कुचलकर अबोध बच्चे की मौत

लखीसराय: जिले के चानन प्रखंड के नक्सल थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। चापाकल के पास सड़क पर खेल रहे एक अबोध बच्चे की स्कार्पियो की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, बबलू बिंद का 2 वर्षीय बेटा, चापाकल के पास सोच की धुलाई के लिए सड़क पर बैठा था। इसी दौरान, गांव के ही अर्जुन बिंद का पुत्र बंधन तेज गति से स्कॉर्पियो (नंबर जेएच 15 एल 7817) चला रहा था और बच्चा उसकी चपेट में आ गया।

ग्रामीणों के अनुसार, चालक कान में ईयर फोन लगाए हुए तेज गति से वाहन चला रहा था। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।