ट्रेन में लावारिस पड़े बैग से लाखों का गांजा बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Jun 12 2024

लखीसराय : गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बड़हिया रेल पुलिस टीम ने 13287 अप साउथ बिहार ट्रेन की एस 4 बोगी में दो बैग में गांजे की एक बड़ी खेप लावारिस हालत में बरामद की है। गांजे के साथ कोई भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। फिलहाल बड़हिया रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह बड़हिया रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी के पास एक सूचना आई। जिसमें 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में गांजे के खेप जाने की खबर मिली। थानाध्यक्ष ने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय कर पुलिस बल के द्वारा बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन के एस 4 बोगी में जांच शुरू कर दिया। जांच के क्रम में ट्रेन से लावारिस अवस्था में पड़े दो बैग से कुल 16 पैकेट में करीब 16 किलो गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को कोई आरोपी हाथ नहीं लगा है।
इस संबंध में रेल थाना अध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है।