आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
- Post By Admin on Mar 11 2025

मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश और बिहार के कई निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा कर बिना बीमारी के मरीजों का ऑपरेशन कर सरकारी धन की उगाही के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग गंभीर रुख अपना रहा है। इस प्रकरण में आयोग द्वारा सुनवाई जारी है।
मामले की जांच को लेकर आयोग ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक से 4 मार्च तक रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद 5 मार्च को आयोग के समक्ष सुनवाई हुई। अब आयोग ने मानवाधिकार मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता एस. के. झा से भी इस विषय पर रिपोर्ट मांगी है।
अधिवक्ता एस. के. झा आयोग के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर आयोग आगे की कार्यवाही करेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
आयुष्मान भारत योजना में इस तरह के घोटाले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पतालों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आयोग की जांच और आगामी सुनवाई से स्पष्ट होगा कि इस फर्जीवाड़े में किन-किन लोगों की संलिप्तता है और उनके खिलाफ क्या कानूनी कार्यवाही होगी।