शराबबंदी कानून उल्लंघन में चार महिला धंधेबाज और एक शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Aug 28 2025

लखीसराय : राज्य में लागू शराबबंदी कानून के अनुपालन को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर चार महिला धंधेबाज और एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, कजरा थाना क्षेत्र के सहान मुसहरी वार्ड संख्या-7 निवासी कमली देवी, पति- अजय चौधरी को सात लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं उरैन वार्ड संख्या-2 निवासी गिरीश कुमार, पिता- राजेंद्र महतो को शराब के नशे में धुत हालत में गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, उत्पाद टीम ने किउल स्टेशन परिसर के बाहर से दो महिलाओं को विदेशी शराब की खेप के साथ दबोचा। इनमें पुरानी बाजार लोहरपट्टी छोटी दरगाह वार्ड संख्या-11 निवासी मंजू देवी, पति- स्व. अशोक कुमार को 3.750 लीटर विदेशी शराब तथा संतर मोहल्ला निवासी सुनीता देवी, पति- नवल पासवान को तीन लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, नया टोला वार्ड संख्या-12 निवासी रीता देवी, पति- राजेश मंडल को एक लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। टीम ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।