कांटी एनटीपीसी में फायरिंग कर भागने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Oct 01 2024
कांटी एनटीपीसी में फायरिंग कर भागने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी एनटीपीसी में घुसकर फायरिंग करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी शुक्रवार देर रात चोरी की नीयत से एनटीपीसी परिसर में दाखिल हुए थे। इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवान ने अपनी एके-47 से फायरिंग की, जिसके बाद अपराधियों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांटी कोठिया इलाके में जाल बिछाकर धीरज कुमार, सन्नी कुमार, राज कुमार, और हेमंत कुमार नाम के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच जारी है। पुलिस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।