किऊल रेलवे यार्ड से विदेशी शराब बरामद, ऑपरेशन सतर्क के तहत दो तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Aug 05 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल पोस्ट पर आरपीएफ ने "ऑपरेशन सतर्क" के तहत मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। किऊल स्टेशन और लखीसराय के मध्य यार्ड क्षेत्र में गश्त के दौरान आरपीएफ टीम ने दो युवकों को पिट्ठू बैग में विदेशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
इस कार्यवाई का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार कर रहे थे, जिनके साथ उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेश कुमार और आरक्षी धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के बैग से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की कुल 20 बोतलें बरामद की गईं, जिन पर “फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल” लिखा हुआ था। प्रत्येक बोतल 750 मि.ली. की थी और प्रति बोतल का मूल्य ₹780 आँका गया, जिससे कुल बरामद शराब की मात्रा 15 लीटर और बाजार मूल्य ₹15,600 बैठती है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान शेखपुरा जिले के अरविंद कुमार और गोलू कुमार के रूप में की गई। गिरफ्तारी और जब्ती की पूरी कार्यवाई की मौके पर वीडियोग्राफी भी कराई गई। जब गवाह बनाए जाने के लिए यात्रियों से अनुरोध किया गया तो उन्होंने कानूनी प्रक्रिया में शामिल होने से इंकार कर दिया, जिसके बाद आरपीएफ टीम के ही सदस्यों को गवाह बनाकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की गई।
इसके बाद उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह द्वारा दर्ज लिखित शिकायत के साथ सभी जब्त शराब और दोनों आरोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाई के लिए उत्पाद थाना लखीसराय को सौंप दिया गया। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 477C2/25 दिनांक 5 अगस्त 2025 को दर्ज की गई है।
आरपीएफ की यह कार्यवाई न केवल शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि रेल परिसर और उससे सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है।