शराब मामले में पांच महिला व एक पुरूष धंधेबाज गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 11 2024
.jpg)
लखीसराय : शराबबंदी के समर्थन में हर दिन कार्यवाई की जा रही है परंतु इसका कोई खास असर पड़ता मालूम नहीं चल रहा है। रविवार को जिले के अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा इसे लेकर की गई कार्यवाई में पांच महिला एवं एक पुरूष धंधेबाज पकड़ाया।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि जिले के पीरीबाजार थाना की पुलिस ने हीरो स्पलेंडर प्लस बाईक सवार लहसोरवा निवासी बैजू यादव के पुत्र सहदेव कुमार को 17 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ पीरीबाजार से पकड़ा है। जबकि जिले के कजरा थाना की पुलिस ने तीन महिला धंधेबाज को नवकाडीह गांव स्थित राजा पोखर के समीप 90 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा है। तीनों के पास से 30-30 लीटर शराब जब्त किया गया है। पकड़ाई महिलाओं में जागेश्वर कोड़ा की पत्नी वीणा देवी, सुरेश कोड़ा की पत्नी चीना देवी और जगदीश सोरेन की पत्नी कौशल्या देवी शामिल है। सभी कजरा थाना के घोघरघाटी गांव के निवासी है। जबकि जिले के कबैया थाना की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप से दो महिला को मैकडॉवेल कंपनी की विदेशी शराब के साथ पकड़ा है।