कुंदर डैम के पास से पांच पियक्कड़ गिरफ्तार
- Post By Admin on Jul 31 2024

लखीसराय: बुधवार को उत्पाद पुलिस ने कुंदर डैम के पास से शराब के नशे में धुत कुल पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उत्पाद विभाग लखीसराय के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि चानन थाना क्षेत्र के कुंदर डैम के समीप से हलसी थाना क्षेत्र के खुरियारी ग्राम निवासी सातो यादव के पुत्र रघुनाथ कुमार, जानकी यादव के पुत्र गिरमल कुमार, ओंकार साव के पुत्र कृष्ण कन्हैया साह उर्फ कन्हैया साव, और जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंबा ग्राम निवासी तुलसी मांझी के पुत्र चुन्नू मांझी को पकड़ा गया। इसके साथ ही किऊल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास से सिंहचक ग्राम निवासी राम यादव के पुत्र प्रवीण कुमार को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई गई है और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है। अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि उत्पाद पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन और बिक्री पर लगातार नज़र रखी जा रही है, और इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान का उद्देश्य जिले में शराब के अवैध कारोबार को खत्म करना और शराब के सेवन से होने वाले अपराधों को रोकना है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।