नशेड़ियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर किया गया वारंट जारी

  • Post By Admin on Jan 09 2025
नशेड़ियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर किया गया वारंट जारी

मोतिहारी : बिहार मधनिषेध और उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत जिले के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार और संबंधित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जबकि चार आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं।

जिसमें बीते 08 दिसंबर 2024 को पकड़ी दयाल थाना कांड संख्या 311/24 के तहत दर्ज इस प्राथमिकी में अभि० सियाराम मुखिया (पिता- योगेन्द्र मुखिया) निवासी ग्राम सिसहनी पर धारा 30 (A) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्यवाही अवैध शराब, नशीले पदार्थों के सेवन, परिवहन और बिक्री को लेकर की गई है।

वही बीते 07 जनवरी 2025 को पकड़ी दयाल थाना कांड संख्या 05/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में अभि० पुनील सहनी (पिता- रामनाथ सहनी) निवासी ग्राम सुन्दरपट्टी पर भी धारा 30 (A) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र में चार वारंटी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिसमें अभि० दुखित मांझी (पिता- थारू मांझी), निवासी ग्राम जगतिया, अभि० कन्हाई बैठा (पिता- योगी बैठा), निवासी ग्राम पकड़ी दयाल, अभि० राम नारायण पंडित (पिता- चेथरू पंडित), निवासी ग्राम सिसहनी शामिल हैं। पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की यह कार्यवाही राज्य सरकार के शराबबंदी अभियान को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।