आपसी मारपीट की घटना में कई जख्मी, मामला दर्ज

  • Post By Admin on Mar 27 2024
आपसी मारपीट की घटना में कई जख्मी, मामला दर्ज

लखीसराय : लखीसराय जिले में होली पर्व के मद्देनजर कई जगहों पर मारपीट की घटना हुई। जिसमें कई लोग जहां जख्मी भी हुए, वहीं कई जगहों पर मामला पुलिस तक भी पहुंचा। कुछेक घटनाओं में जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सतसंडा गांव में दो पड़ोसी किसी बात को लेकर आपस में मारपीट किए। जिसमें रामप्रवेश प्रसाद सिंह तथा पुत्र रितेश कुमार जख्मी है। जबकि महिसोना चौक पर भी दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक ही पक्ष से दो लोग घायल हो गए हैं। घायल व्यक्ति की पहचान स्व. मुसहरु यादव के पुत्र ज्योतिष कुमार तथा कांग्रेस यादव के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए घायल प्रमोद ने बताया की झगड़ा होते देख छुड़ाने के उद्देश्य से वहां पहुंचा था। लेकिन कुछेक असामाजिक तत्वों ने मुझ पर भी हमला कर बुरी तरह घायल दिया। फिलहाल इसकी सूचना तेतरहट थाना की पुलिस को भी दे दी गई है।

इसके अलावा खैरी गांव में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें दोनों पक्ष मिलाकर लगभग आधा दर्जन लोग घायल हैं। घायल शत्रुघ्न यादव ने बताया कि मामूली बात को लेकर कहा सुनी हुआ। जो देखते ही देखते बढ़कर मारपीट में बदल गया। घायलों में श्रवण यादव, आशु यादव, संजय यादव, शत्रुघ्न यादव, माहो यादव तथा अजय यादव सहित कई लोग शामिल है। वहीं, जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली गांव में मामूली विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस घटना में शंकर साव तथा उसका पुत्र सुबोध कुमार घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी ले जाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल सुबोध कुमार ने बताया कि पड़ोस के भूषण साव, कैलू साव, टुसन साव तथा बालक साव द्वारा मारपीट की घटना की गई है।