4 लीटर महुआ शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 02 2024
4 लीटर महुआ शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय : नशा उन्मूलन अभियान के तहत उत्पाद विभाग द्वारा लगातार धर पकड़ अभियान जारी है। मंगलवार को भी इस अभियान के तहत 4 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शहर के ही एक महिला को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि विभिन्न जगहों पर से चार अन्य लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया है।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह वार्ड 8 से सौदागर चौधरी की पुत्री अनीता कुमारी को 4 लीटर महुआ शराब के साथ शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया है। जबकि बीरुपुर फादिल मोड़ से वीरूपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा ग्रामवासी कैलाश साहनी के पुत्र अरुण साहनी स्वर्गीय शरण साहनी के पुत्र मिट्ठू साहनी, मानिकपुर थाना  भट्टा मोड़ के पास से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कोणीपार गांव के कारे पासवान के पुत्र उमेश पासवान, टालबंशीपुर ग्राम के स्व० बिहारी महतो के पुत्र संजय महतो को नशे की हालत में पकड़ा गया है। मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया में भेजने की कार्य जारी है।