ससुर ने पहले की बहू की हत्या फिर की आत्महत्या
- Post By Admin on Jun 15 2024

लखीसराय : शनिवार को किऊल रेल जीआरपी थाना पुलिस ने लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक लावारिश अवस्था में शव बरामद किया है। मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र अशोक कुमार सिंह के रूप में की गई है।
विदित हो कि शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर गांव में एक 62 वर्षीय ससुर ने शुक्रवार को अपनी बहू सिंधु कुमारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसके बाद वह खुद घर से फरार हो गया और लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां पर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने शव को बरामद किया गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष मो. नसीम अहमद से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने बहू की हत्या करने का सारा आरोप खुद पर लेते हुए अपनी गलती को कबूल करते हुए आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया भी है।