शराब मामले में पिता और दो भाई गिरफ्तार
- Post By Admin on Aug 04 2024

लखीसराय : जिले की रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में शामिल होने के आरोप में एक पिता और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है। रामगढ़ चौक थाना के अपर थाना अध्यक्ष मनन सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के सालनपुर गुजराती मोहल्ला से विनोद राम गुप्ता और उसके दो पुत्रों, रोहित कुमार और शिशुपाल कुमार को गिरफ्तार कर रामगढ़ चौक लाया गया।
अपर थाना अध्यक्ष मनन सिंह ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ 27 अगस्त 2020 को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, और तब से वे फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में लिप्त होने का आरोप है। इन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।