अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Aug 04 2024
अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय: जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद पुलिस ने शनिवार शाम से रविवार तक दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास से टाउन थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी राजेश मंडल के पुत्र अरुण कुमार को एक लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है।

वहीं, टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक पर इंगलिश, वार्ड नंबर-02 के निवासी मकेश्वर साव के पुत्र सूरज कुमार को 0.555 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है। 

उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है और विभाग आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा ताकि अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके।